July 9, 2025 10:27:04 pm

लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से रुड़की जिला बनाओ व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो के मुद्दे पर मुखर हुए गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि

Loading

लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से रुड़की जिला बनाओ व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो के मुद्दे पर मुखर हुए गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि

संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

रुड़की । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से “रुड़की जिला
बनाओ”, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो के मुद्दे पर
शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

.   रुड़की को जिला बनाओ विशाल धरना प्रदर्शन लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के आवाह्न पर पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में बोलते हुए विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि रुड़की जिला बनाने की मोर्चा की लड़ाई को अब जनता की ओर से हम सभी क्षेत्रीय विधायकों को आगे आना होगा । जिससे हम जमीन से विधानसभा तक यह लड़ाई लड़ सकें। उन्होंने मोर्चा को बड़े आंदोलन का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर बोलते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेस नेता किरणपाल बाल्मीकि राज्य आंदोलनकारी नेता हर्ष प्रकाश काला, पूर्व उपनिदेशक सरदार एम एस कालरा, प्रांतीय कांग्रेस महासचिव राजकुमार सैनी, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, किसान नेता आरके त्यागी, कांग्रेस नेता कलीम खान कांग्रेस नेता आशीष सैनी, चौधरी हेमेंद्र सिंह, कांग्रेस नेत्री रितु कंडियाल, पूर्व सभासद मो. राशिद, युवा नेता कुलदीप सैनी, युवा नेता विशाल शर्मा, समाजसेवी एसके दुबे व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, कमल चावला, ओम वाधवा ने रुड़की जिला बनाने की मोर्चा की मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हुए बड़े आंदोलन किए जाने की घोषणा भी की। कड़क सर्दी के बावजूद विशाल धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओ व गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें पूर्व प्रधान संजय सैनी एडवोकेट, मुब्बसिर एडवोकेट, जाकिर हुसैन, सुरेश माहेश्वरी एडवोकेट, मकसूद अहमद, लघु व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव, अताउल रहमान, ब्रजपाल सिंह पुण्डीर, भूषण त्यागी, सचिन त्यागी, समाजसेवी सईद कादरी, पार्षद सुभाष चौधरी, पूर्व पार्षद सुशील यादव, उदयवीर सिंह यादव एडवोकेट, दीपक वर्मा, उमेद गाजी, सलीम कादरी, प्रवीण माटा, अनिल लखानी, सरदार गुरु प्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, जोगेंद्र विष्ट, अभिषेक सैनी, सुरेश गर्ग, अमित सचदेवा, हेमन्त जुल्का, राजेन्द्र सैनी, अशोक सैनी, व्यापारी नेता राजेश सैनी समेत कई ग्राम प्रधान, बी डी सी सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सभासद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे