July 16, 2025 01:52:35 am

एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी की तरफ से मनाया स्थापना दिवस

Loading

एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलट्री एकेडमी की तरफ से मनाया स्थापना दिवस

Chief editor:-abdul sattar
Tahalka1news

. रुड़की। करौंदी मे स्थित एचीवर्स स्पोर्ट्स एंड मिलिट्री एकादमी मे सालाना स्थापना दिवस मनाया गया है। स्थापना दिवस के मौके पर यहां पर कम्पिटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों ने कबड्डी व एथलेटिक्स ,आर्मी ने कंपटीशन में भाग लेकर किल्यर करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया है एकेडमी के संस्थापक राजकुमार सिंधु ने बताया है कि यहां पर एकेडमी की तरफ से हर साल स्थापना दिवस मनाया जाता है यहां पर स्पोर्ट्स में कबड्डी व एथलेटिक्स के छात्रों को ट्रेड किया जाता है साथ हीं आर्मी व पुलिस भर्ती के लिए भी छात्रों को फिजिकल व रिटर्न के लिए तैयारी भी कराई जाती है साथ ही कहा है कि जब से एकेडमी की स्थापना की तभी से सैकड़ों छात्रोंं ने अलग-अलग फिल्ड मे यहां से तैयारी कर मुकाम हासिल किया है साथ ही मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि खेलों को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि यह बच्चे देश का भविष्य है और यहां से तैयारी कर कोई भी छात्र अगर कंपटीशन पार करता है तो उससे देश का नाम रोशन होगा साथ ही घर परिवार और गांव इलाके का नाम भी रोशन होता है इसीलिए सभी छात्रों को तैयारी जरूर करनी चाहिए साथ ही कहा है कि एकेडमी की तरफ से सैकड़ों बच्चों ने यहां से तैयारी कर कंपटीशन पास किया है विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज करणवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज करणपाल ने कहां है कि खेलों को बढ़ावा देना अधिक जरूरत है यह बच्चे यहां से तैयारी के खेलों के कंपटीशन में भाग लेंगे और और वहां से गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे मे भविष्य की कामना करता हूं कि एकेडमी से और भी ज्यादा बच्चे कंपटीशन पास कर प्रदेश देश का नाम रोशन करें ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक देशराज करणवाल, भाजपा मंडल रुड़की पश्चिम अध्यक्ष प्रवीण सिद्धू, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, जिला खेल अधिकारी प्रदीप चौधरी , अमित सैनी आदि प्रमुख तौर से शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे