बहादराबाद पुलिस ने किया ब्लाइंड लूट का खुलाशा,एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा व सीआईयु रंजीत तोमर की रही अहम भूमिका
![]()
बहादराबाद पुलिस ने किया ब्लाइंड लूट का खुलाशा,एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा व सीआईयु रंजीत तोमर की रही अहम भूमिका
Chef editor sattar ali
Tahalka1news
बहादराबाद । थाना क्षेत्र के गाँव दादूपुर गोविंदपुर मे 14 अक्टूबर को पीएनबी मिनी बैंक के संचालक विनोद रुपये से भरा बेग लेकर घर जा रहा था जैसे वह पुराना बिजली घर कावड़ पटरी मार्ग पर पहुचा तो दो मोटरसाइकल पर सवार चार हथियार से लेंस बदमाशों ने उससे अंतकित कर बेग लेकर फरार हो गये थे मिनी बैंक संचालक से हुई ब्लाइंड लूट का खुलाशा करते हुए सहारनपुर के चार शातिर बदमाशों गिरफ्तार कर घटना में शामिल बाइक व तमंचे, रूपये बरामद कर सभी आरोपियों जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एवं एएसपी सीओ ज्वालापुर रेखा यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया है की विगत कुछ दिन पूर्व बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत मिनी बैंक संचालक से रात में हुई ब्लाइंड लूट मामले में बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा व एसआई रणजीत तोमर (CIU) के अथक् प्रयास व टेक्नीकल सपोर्ट से गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त लूट में शामिल चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ बताया है की इस लूट से पुलिस के लिए चुनौति बनी हुई थी और इस ब्लाइंड घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आस-पास लगे सैकड़ों CCTV कैमरों को खंगाला गया और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पूर्व मे जेल जा चुके अपराधियों की कुंडली भी खंगाली पर ब्लाइंड केस होने के कारण कई दिनों तक कोई क्लू पुलिस को नहीं मिल पा रहा था।
पूरे मामले को नज़दीक से देख रहीं ASP/CO ज्वालापुर रेखा यादव के शार्प दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा पुनः कई छोटी-बडी बातों को ध्यान में रखते हुए मामले जांच आगे बढ़ाते हुए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तब बहादराबाद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने नाम अक्षय पंडित निवासी इंदिरा कॉलोनी ओझा वाली गली, सहारनपुर,अंकित कुमार निवासी संतागढ़ शेखपुरा कदीम, सहारनपुर, मोनू कुमार निवासी रानीपुर बाहदी, सहारनपुर, सूरज निवासी इंदिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड, सहारनपुर बताया गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचे, कारतूस, लूटे गए हजारों रुपयों नगदी बरामद की गई है।
एसआई रणजीत तोमर व एसआई नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व से हुआ ब्लाइंड लूट का खुलाशा
सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार कहा है की पूर्व में जनपद हरिद्वार में कई ब्लाइंड केसों का सफलतापूर्वक खुलासा कर चुके SO बहादराबाद नितेश शर्मा के इस मामले के खुलासे में कुशल नेतृत्व व CIU हरिद्वार SI रणजीत तोमर के साथ बेहतरीन ट्यूनिंग से अभियुक्तों के बारे में सटीक जानकारी मिली। जिस पर कार्य करते हुए पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है।
बदमाशों ने जेल मे बंद रहते बनाई थी लूट की योजना
पुलिस की जानकारी में आया कि बदमाश अक्षय व अंकित द्वारा सहारनपुर जेल में बंद रहने के दौरान लूट की योजना बनाई गई थी और जेल से निकलते ही घटना करने से पहले महीने भर रैकी करी उसके बाद घटना को अंजाम दिया।बेहद शातिर तरीके से इस लूट की घटना को अंजाम दिए जाने पर भी हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बदमाशों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया गया।पहले भी कई बार जेल जा चुके। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम मे बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा , हेमदत्त भारद्वाज प्रभारी चौकी शांतरशाह
, कॉन्स्टेबल सुनील चौहान,अमित भट्ट,कुशलानंद,रणजीत सिंह,सुशील चौहान,मुकेश नेगी,मदन,वीरेंद्र चौहान,मुकेश चौहान को0 नगर,निर्मल थाना कनखल
CIU टीम मे एसआई रणजीत तोमर हेंड कॉन्स्टेबल सुन्दर लाल, हरवीर,वसीम,अजय,नरेंद्र,मनोज,पदम,अशोक CIU रुड़की सामिल रहे।

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार पुलिस ने लिया संकल्प, 1500 कर्मियों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
वारंटियों पर शिकंजा: खानपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार