January 15, 2026 07:57:40 am

सफलता:;174 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ नदीम गिरफ्तार

Loading

सफलता:;174 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ नदीम गिरफ्तार

tahalka1news

रुड़की। जनपद हरिद्वार में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 174 ट्रामाडोल कैप्सूल की खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05 जनवरी 2026 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नगला ईमरती क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से Acetaminophen Tramadol HCl एवं Dicyclomine HCl के कुल 174 नशीले कैप्सूल, नशीली दवाइयों की बिक्री से प्राप्त 2000 रुपये नकद तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नदीम पुत्र इस्माइल, निवासी नगला ईमरती, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 11/26, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में पुलिस टीम के उप निरीक्षक ध्वजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल युनुस वेग, कांस्टेबल राजेश देवरानी एवं कांस्टेबल गोविंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।