January 15, 2026 07:55:17 am

यूपी का स्मैक तस्कर 09.40 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

Loading

यूपी का स्मैक तस्कर 09.40 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

tahalka1news

रुड़की । ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रुड़की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से आए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 09.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान परवेज पुत्र जान मोहम्मद, निवासी गली नंबर 2, नाहिद कॉलोनी, कस्बा व थाना कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी के दौरान एक स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी स्मैक की तस्करी के उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रग्स के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।