राशन डीलर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रुड़की । कलियर नगर पंचायत के बेडपुर राशन डीलर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मानव अधिकार आयोग को शिकायत कर करोना कॉल में राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया गया था शिकायत कर खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी व तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई थी जांच में कोई भी अनियमितता नहीं पाई है राशन डीलर मसरूर ने कहा है की यह लोग मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और मुझ पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्षेत्र के गाव बेडपुर के डीलर मसरूर ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे उसने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की गाँव के हीं अमीर खान व ताहिर उससे रंजिश रखते इन लोगो के द्वारा मेरे खिलाफ करोना कॉल मे किये गये राशन वित्तरण को लेकर कई बार मानव अधिकार आयोग से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है इनकी शिकायत पर कई बार तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार व अपर तहसीलदार सहित खाद्यपूर्ति अधिकारी ने मोके पर पहुंच कर जांच कर लोगो के ब्यान भी दर्ज किये जिसमे राशन डीलर के द्वारा कोरोना काल मे राशन वितरण मे कोई अनियमित्ता नही पाइ गई है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जे एम रुड़की को शोपी गईं थी राशन डिलर मसरूर का आरोप है की इन लोगो के राशन कार्ड जांच मे ऑन लाइन नही पाए गये है इस कारण यह लोग उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे है उन्होने बताया की यह लोग कभी लाल कार्ड व कभी सफ़ेद कार्ड बनवाने को कहते है जबकी यह लोग इसके पात्र भी नही है यह लोग अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास करते आ रहे है।और बार बार मेरे खिलाफ मानव अधिकार आयोग से शिकायत कर रहे है।