भारापुर जिला पंचायत सीट पर बसपा समर्थिक प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम की मजबूत पकड़ दिलाएगी जीत,कल करेंगे नामांकन
![]()
चुनाव संग्राम::भारापुर जिला पंचायत सीट से बसपा के प्रत्याशी के रूप में प्रधान मोहम्मद इस्लाम की दावेदारी मजबूत रहेगी क्योंकि इस सीट पर बसपा का वोट बैंक है और उसका समर्थन प्रधान मोहम्मद इस्लाम को मिलना तय माना जा रहा है अगर हम बात करे इनकी झोजा समाज की तो इस समाज का वोट भी इन्हे ज्यादा तादाद मिलने जा रहा है क्योंकि मोहम्मद इस्लाम के सामने विपक्ष का अभी तक मजबूत व राजनितिक चेहरा सामने नही है इसका लाभ भी प्रधान इस्लाम को मिल रहा है क्योंकि प्रधान इस्लाम को राजनितिक अनुभवी,कर्मठ,जुझारू मेहनती साफ छवि के धनी है
बसपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में इमानदार चेहरा
पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही लोगों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि किस पार्टी से कौन प्रत्याशी जिला पंचायत की कौन सी सीट पर मजबूत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगा। ऐसे में बसपा के पास प्रधान इस्लाम भारापुर सीट से मजबूत चेहरा है और इनका बसपा से टिकट होते ही लोगों का भारी समर्थन हासिल हो रहा है।
जिला पंचायत की इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जहां अभी तक अपने किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया वही भारतीय जनता पार्टी में भी अभी इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी मैदान मे नही उतारा। जिनमें मरगुबपुर निवासी प्रधान इस्लाम बसपा का कर्मठ कार्यकर्ता पुराना कार्यकर्ताओ मे सुमार है इसीलिए यह मजबूत दावेदार माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधान इस्लाम को बसपा पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारा है।इसीलिए प्रधान इस्लाम को लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल होगा और वह भारी मतों से जीत का परचम लहरायेगे।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच