नाजिम प्रमुख के धुआंधार प्रचार से जीत की इबादत लिखने को तैयार है यहां की जनता,
![]()
नाजिम प्रमुख के धुआंधार प्रचार से जीत की इबादत लिखने को तैयार है यहां की जनता,
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नगमा पत्नी नाजिम प्रमुख ने कस्बे में धुआंधार प्रचार से चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने में कामयाब हो गए हैं नाजिम प्रमुख द्वारा समाज सेवा ही इनके काम आ रही है यहां की जनता इनकी पत्नी नगमा की जीत की इबादत लिखने के लिए तैयार बैठी है।

नगर पंचायत में मिल रहे भारी समर्थन से नाजिम प्रमुख को इनके प्रचार को और धार तेज दे रही है यहां पर दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है नाजिम के धुआंधार प्रचार से अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उनकी नीद उड़ी हुई है।

नाजिम प्रमुख समाज की सेवा करते आ रहे हैं जिसका लाभ उन्हे जनता उनकी पत्नी को भारी मतों से चुनाव जीता कर देगी वही राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्र मे चुनावी मैदान मे है लेकिन नाजिम त्यागी के धुआंधार प्रचार से भयभीत होकर अनाप-शनाप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में बिजी है ।

वही नाजिम प्रमुख द्वारा क्षेत्र का दौरा कर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है और वह जीत के बहुत करीब पहुंच चुके हैं अभी लगभग एक सप्ताह मैं मतदान होगा ऐसा लगा रहा है मानो नाजिम प्रमुख की पूरे नगर पंचायत एक क्षेत्र में हवा की लहर चल रही है जो नाजिम प्रमुख के पक्ष को मजबूती दे रही है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि यहां पर अध्यक्ष बनकर कौन राज करता है लेकिन चुनावी माहौल से नाजिम प्रमुख इस वक्त सभी प्रत्याशियों से ऊपर चुनाव मैदान में है

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच