December 17, 2025 12:53:04 pm

रामनगर पुलिस ने 42 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद

Loading

रामनगर पुलिस ने 42 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद

रिपोर्ट- सलीम अहमद(रामनगर)

tahalka1news

रामनगर । रामनगर पुलिस ने कोतवाल सुशील कुमार के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 42 लाख रुपये की चोरियों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल तथा सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में की गई।

पुलिस के अनुसार, रामनगर क्षेत्र में एक आवास तथा टियारा रिसॉर्ट में हुई चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नवनीत शर्मा पुत्र अनुज शर्मा, निवासी आरके पुरम, पीरूमदारा तथा एक विधि विवादित किशोर शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के शत-प्रतिशत शुद्ध सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा, मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में मध्य प्रदेश में दबिश दी गई, जहां से 12 लाख रुपये की बरामदगी की गई। हालांकि, वहां कुछ आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।

चोरी के दोनों मामलों का सफल खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को ₹2500 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल विनीत चौहान, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, संतोष बिष्ट, इसरार नबी, संजय कुमार, राजेश बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे