रामनगर मॉब लिंचिंग केस का मुख्य आरोपी मदन मोहन जोशी गिरफ्तार
![]()
रामनगर मॉब लिंचिंग केस का मुख्य आरोपी मदन मोहन जोशी गिरफ्तार
रिपोर्ट-सलीम अहमद
tahalka1news

रामनगर, 25 नवंबर 2025 – दि. 23 अक्टूबर 2025 को छोई क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग की सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी मदन मोहन जोशी को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने उच्च न्यायालय से राहत न मिलने पर मंगलवार को थाना रामनगर में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।यह घटना 23 अक्टूबर को उस समय घटी थी जब एक डी-फ्रिजर पिकअप में वैध कागजात के साथ लाए जा रहे भैंस के मांस को लेकर अफवाह फैलाई गई कि वाहन में गाय का मांस ले जाया जा रहा है। मुख्य आरोपी मदन मोहन जोशी ने भीड़ को भड़काकर चालक पर जानलेवा हमला करवाया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालाक की जान बचाई और मांस की प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें वह भैंस का मांस पाया गया।पुलिस द्वारा घायल चालक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 382/25 पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया, जिसने तकनीकी और वीडियो साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया।
जांच के दौरान कुल 16 आरोपी सामने आए, जिनमें से 14 को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 2 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।मुख्य आरोपी मदन मोहन जोशी को कई बार बुलाने के बावजूद फरार रहने पर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बाद धारा 84 व 85 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण कर भीड़ को उकसाने के सबूत भी सामने आए हैं।मुख्य आरोपी की जमानत याचिका और रिट पिटीशन उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा खारिज किए जाने के बाद आज उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।उच्च न्यायालय नैनीताल इस प्रकरण की जांच पर सीधे तौर पर निगरानी रख रहा है और भविष्य में न्यायालय की अनुमति से विस्तृत पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य संकलन किया जाएगा।

वहीं मुखानी पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का किया खुलासा, वाहन चोर पारस देवका गिरफ्तार
रामनगर । मुखानी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चोरी गई मोटरसाइकिलों की सफल बरामदगी करते हुए शातिर वाहन चोर पारस देवका पुत्र राजेंद्र सिंह देवका उर्फ राजन, निवासी देवपुर देवका, कमलवागांजा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटनाएं 16 नवंबर 2025 को प्रकाश में आई थीं, जब वादी सतीश जोशी और दिनेश बिष्ट द्वारा अपनी-अपनी मोटरसाइकिलें चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सीओ हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए। इन प्रयासों के फलस्वरूप 24 नवंबर को आरोपी को खुशालपुर नई आबादी से जंगल को जाने वाली सड़क पर दोनों चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाइकिलें हैं – प्लेटिना (UK04D-4464) और दूसरी बाइक (UK04V-9838) �।पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, कॉन्स्टेबल कुंदन शाही और पूरन सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस के मुताबिक, चोरी के मामलों का जल्दी खुलासा अपराध पर रोक के प्रति पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है और

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच