December 10, 2025 06:17:38 am

राजपुरा में चोरों की दहशत, युवा नेता और पार्षद ने SP क्राइम से मिलकर बढ़ाई पुलिस गश्त की मांग

Loading

राजपुरा में चोरों की दहशत, युवा नेता और पार्षद ने SP क्राइम से मिलकर बढ़ाई पुलिस गश्त की मांग

tahalka1news

राजपुरा। क्षेत्र में चोर की दहशत और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए आज युवा नेता हेमन्त साहू और पार्षद प्रीति आर्या के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र से मिला। मुलाकात के दौरान उन्होंने रात्रिकालीन पुलिस गश्त बढ़ाने और राजपुरा चौकी में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी।

युवा नेता हेमन्त साहू ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रात के समय इलाके में संदिग्ध और अराजक तत्व घूमते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस गश्त की कमी के कारण लोग डरे-सहमे हैं और अपने घरों में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त बढ़ाने के साथ-साथ नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, क्योंकि यह अपराध बढ़ने का बड़ा कारण बन रहा है।

एसपी क्राइम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर जितेंद्र आर्या, गंगा आर्या, मंजू देवी, महेश कुमार, शांति देवी, कांता देवी, प्रेमा देवी, बबिता देवी, कुमारी नेहा, प्रियंका गुप्ता, संगीता कश्यप समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।