युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
![]()
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
tahalka1news
रुड़की । आपराधिक कृत्य को छिपाने और पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद के गुमशुदा होने का झूठा नाटक करने वाले एक आरोपी को खानपुर पुलिस ने साइबर तकनीक और तेज जांच के दम पर आरोपी अमित पुत्र बरफान, निवासी दल्लावाला, आयु 29 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपराध करके ‘पीड़ित’ बनने की थी चाल
खानपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया है कि आरोपी अमित के परिजनों ने दिनांक 07/11/2025 को थाना खानपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस की जांच में जल्द ही यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि अमित ने एक लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अशोभनीय कृत्य कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी।पीड़िता ने थाना खानपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी अमित लगातार उस वीडियो के आधार पर उसे डरा-धमका रहा था और उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण कर रहा था। पीड़िता ने स्पष्ट आरोप लगाया कि अभियुक्त ने उसकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाकर यह घिनौना कृत्य किया।
सच छिपाने की कोशिश हुई नाकाम
जैसे ही यह गंभीर अपराध पुलिस के सामने आया, अपराधी अमित जानबूझकर फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी गुमशुदगी का झूठा जाल बुना। खानपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं।
पुलिस टीमों ने साइबर तकनीक, मानवीय संसाधन और मुखबिर तंत्र का प्रभावी उपयोग करते हुए आरोपी की हर चाल को नाकाम कर दिया। पुलिस की पैनी निगाहों से अमित ज्यादा देर तक नहीं बच सका। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने