हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
![]()
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
tahalka1news
हरिद्वार । कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी की वारदातों में शामिल एक शातिर गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो सक्रिय सदस्यों—मुराद पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली थाना पथरी और अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली थाना लक्सर—को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 08 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।
खंडहर में बना रखा था चोरी की मोटरसाइकिलों का अड्डा
दोनों आरोपी नशे की लत और आवारागर्दी में लिप्त रहते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को छिपाने के लिए उन्होंने एक सुनसान पड़े खंडहर को अड्डा बना रखा था, जहां से पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित बरामद किया।
डिजिटल सर्विलांस + मैनुअल पुलिसिंग = बड़ी सफलता
पुलिस टीम ने आधुनिक डिजिटल तकनीकों और मैनुअल पुलिसिंग का बेहतरीन संयोजन करते हुए गैंग की गतिविधियों पर नज़र रखी। लगातार निगरानी और सटीक इनपुट्स की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया जा सका।
आरोपी मुराद का आपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली ज्वालापुर)
2. मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)
3. मु0अ0सं0 189/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)
4. मु0अ0सं0 63/24 धारा 379/411 भादवि (थाना कनखल)
5. मु0अ0सं0 253/24 धारा 379/411 भादवि (कोतवाली लक्सर)
6. मु0अ0सं0 167/19 धारा 379/411 भादवि (थाना पथरी)
7. मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)
8. मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)
9. मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
10. मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
11. मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
12. मु0अ0सं0 1150/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
13. मु0अ0सं0 1152/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
आरोपी अमित का आपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 73/23 धारा 379/411 भादवि
2. मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
3. मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
4. मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
5. मु0अ0सं0 1150/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
6. मु0अ0सं0 1152/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)
7. मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)
पुलिस की अगली कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं और ये कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इनकी गतिविधियों पर और कड़ी निगरानी रखेगी तथा गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच