बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
![]()
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
tahalka1news
हरिद्वार । 15 नवम्बर 2025 – थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण जैसी घटना का त्वरित और सफल निपटारा किया। अपहृत युवक को मात्र 8–10 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद किया गया और घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरी तत्परता से कार्रवाई की गई, जिससे अपहृत युवक को बचाया जा सका और अपहरणकर्ताओं के नापाक मंसूबों को नाकाम किया गया।
घटना का विवरण:
15 नवम्बर 2025 को शाम लगभग 18:33 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कुछ युवक एक अन्य युवक का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी किया और पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। सूचना की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस को कड़े निर्देश दिए।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई:
इस घटना की जांच के लिए बहादराबाद पुलिस ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटना स्थल के आसपास की स्थिति का जायजा लिया और पाया कि इस अपहरण में 6 युवक और एक पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार शामिल थी। इसके बाद सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया और केवल 8–10 घंटे में हरिद्वार–मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अपहृत युवक को सुरक्षित रूप से छुड़ाया गया और स्विफ्ट कार (PB19W2229) भी जब्त की गई। घटना में शामिल 2 युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश अभी जारी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी – नाम और विवरण
अर्पित शर्मा (पुत्र सुशील शर्मा, उम्र 24 वर्ष)निवासी: हज्जरपुर लंढौरा, थाना मंगलौर, हरिद्वार
नितिन (पुत्र प्रकाश चन्द, उम्र 30 वर्ष)निवासी: देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार
जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन (पुत्र बेगराज, उम्र 25 वर्ष)निवासी: देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार
हर्ष उर्फ हनी (पुत्र भोपाल सिंह, उम्र 23 वर्ष)निवासी: देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद,वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक अमित नौटियाल – प्रभारी चौकी बाजार, कांस्टेबल प्रीतम तोमर, कांस्टेबल मदनपाल,पीआरडी अमजद
CIU हरिद्वार टीम:
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
का0 वसीम
SSP हरिद्वार का बयान:
SSP हरिद्वार ने पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा, “यह घटना हमारे लिए एक चुनौती थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और समर्पण ने इसे शीघ्र हल कर दिया। इस मामले में पूरी पुलिस टीम ने मिलकर जिस तरह से काम किया, वह अत्यंत सराहनीय है। हम जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अपराधों में शामिल सभी लोग कानून के शिकंजे में आएं।”

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच