बड़ी सफलता:हिस्ट्रीशीटर सिंटू 100 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार,आपराधिक रिकॉर्ड की लंबी लिस्ट,आरोपी पर दर्जनों मुकदमे पहले से है दर्ज,देखे वीडियो
![]()
बड़ी सफलता:हिस्ट्रीशीटर सिंटू 100 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार,आपराधिक रिकॉर्ड की लंबी लिस्ट,आरोपी पर दर्जनों मुकदमे पहले से है दर्ज
tahalka1news
बहादराबाद । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बहादराबाद पुलिस ने 10 नवंबर को हिस्ट्रीशीटर सिन्टू पुत्र ऋषिपाल को 100 नशीले इंजेक्शन LEEGESIC BUPRENORPHINE 02 ML के साथ गिरफ्तार किया है।
यह बरामदगी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सतत कार्रवाई का हिस्सा है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिन्टू ने यह नशीले इंजेक्शन थाना बहादराबाद से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके अभियुक्त संजीत से दो-तीन महीने पहले सस्ते दामों पर खरीदे थे, जिन्हें वह रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में मंहगे दामों पर बेचता था। सिन्टू के खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराध शामिल हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने युवाओं की सुरक्षा और नशे से मुक्त समाज बनाने के लिए मातहतों को सक्रिय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय जनता ने भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की इस कड़े कदम की अत्यंत सराहना की है।
आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0- 64/2016 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना बहादराबाद हरिद्वार
02. मु०अ०सं०-01/2011 धारा-394/411 भादवि
03. मु0अ0स0-103/2014 धारा-323,342,324,504,506 भादवि०
04. मु०अ०सं-143/2014 धारा-380/411 भादवि
05. मु0अ0सं0- 17/2017 धारा- 60 आब0 अधि0, थाना बहादराबाद हरिद्वार
06. मु0अ0सं0- 186/2017 धारा- 394,307 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
07. मु0अ0सं0- 242/2019 धारा- 380,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
08. मु0अ0सं0- 244/2019 धारा- 380,457,411 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
09. मु0अ0सं0- 249/2019 धारा- 380,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
10. मु0अ0सं0- 222/2020 धारा- 452,323,504,506 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
11. मु0अ0सं0- 300/2021 धारा- 323,504,506 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार
12. मु0अ0स0- 532/2024 धारा- 303(2),317(2) बीएनएस, थाना बहादराबाद हरिद्वार
13. मु0अ0सं0- 186/2025 धारा- 303(2),317(2) बीएनएस, थाना बहादराबाद हरिद्वार
पुलिस टीम में थाना बहादराबाद के थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी अमित नौटियाल और पुलिस टीम के सदस्य नितिन बिष्ट, वीरेन्द्र चौहान, जयपाल व मुकेश नेगी की प्रमुख भूमिका रही।हरिद्वार पुलिस आगे भी नशा तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी ताकि देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच