November 2, 2025 04:33:31 pm

भारत विकास परिषद की एकता दिवस पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Loading

भारत विकास परिषद की एकता दिवस पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

tahalka1news

रुड़की । बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा एवं मां चूड़ामणि देवी शाखा ने मिलकर “एकता दिवस” के अवसर पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतिभागी कार्यक्रम में 10 टीमों के 100 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें छात्राओं ने गर्वीले रूप से अपने समर्पण और देशभक्ति का परिचय दिया।

प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके दृढ़ संकल्प और देशभक्तिपूर्ण प्रयासों से ही भारत एक मजबूत और स्वतंत्र राष्ट्र बना।

उन्होंने कहा कि लौह पुरुष कहते हैं क्योंकि उन्होंने खेड़ा और बारडोली में किसानों की असहनीय आवाज़ को बुलंद किया और देश की 562 रियासतों को मिलाकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया।

कार्यक्रम में बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शिवालिक गंगेज भगवानपुर ने द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर भगवानपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांत्वना पुरस्कार सी एम डी इंटर कॉलेज चुड़ियाला की छात्राओं को दिया गया।

प्रमुख खबरे