October 29, 2025 02:48:04 am

खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Loading

खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

tahalka1news

रुड़की । रामपुर गांव में हुए आशु मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग, मृतक की प्रेमिका का मंगेतर निकला। प्रेम-प्रसंग के शक में उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की थी।

कोतवाली गंगनहर निवासी इसरार का पुत्र आशु रविवार, 26 अक्टूबर की शाम से लापता था। परिजनों ने पहले तो उसे ढूंढने का प्रयास किया, मगर मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर चिंता गहराने लगी। अगले दिन पुलिस जांच में सामने आया कि आशु को इंस्टाग्राम पर इंतज़ार उर्फ अस्तग ने कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी को अपनी मंगेतर और आशु के बीच पुराने प्रेम संबंधों का संदेह था। मंगेतर के रिश्ते के बाद भी आशु से उसकी बातचीत होने की सूचना मिलने पर इंतज़ार ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर आशु से संपर्क कर मंदिर के पास मिलने बुलाया।

रात में दोनों ने सुल्फा पिया और बातचीत के दौरान बहस बढ़ गई। आशु ने आरोपी को रिश्ता तोड़ने की धमकी दी, जिस पर झगड़ा हुआ और गुस्से में इंतज़ार ने चाकू निकालकर आशु का गला काट दिया। इसके बाद अपने भाई की मदद से उसने शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन रुड़की से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और खून से सनी कमीज बरामद की गई।

फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि उसका भाई अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जांच टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि और सीआईयू प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।

प्रमुख खबरे