श्यामपुर में मिला अज्ञात महिला का अधजला शव; शिनाख़्त में जुटी पुलिस
![]()
श्यामपुर में मिला अज्ञात महिला का अधजला शव; शिनाख़्त में जुटी पुलिस
जनता से अपील उक्त महिला के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो थानाध्यक्ष श्यामपुर उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को सूचना दे-9411112835
tahalka1new
हरिद्वार । जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।
मृतका का विवरण
पुलिस के अनुसार, मृतका की आयु लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह किसी जघन्य अपराध की ओर इशारा कर रहा है। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारणों और समय का पता चल सकेगा।
वर्तमान में, पुलिस की
प्राथमिकता मृतका की शिनाख़्त करना है, जिसके लिए आस-पास के थानों और ज़िलों में सूचना प्रसारित की गई है।
जनता से अपील
थानाध्यक्ष श्यामपुर ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त महिला के संबंध में कोई भी जानकारी हो या उसके आस-पास कोई महिला लापता हुई हो, तो वह तत्काल थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार, या नज़दीकी पुलिस थाने में सूचित करें।
संपर्क सूत्र:
* थानाध्यक्ष श्यामपुर
* उपनिरीक्षक मनोज शर्मा
* Mob-9411112835
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है और जल्द ही इस जघन्य वारदात का खुलासा किया जाएगा।

धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर
देवदूत बनकर आए थे कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, 72 घंटे में बरामद किया था 3 माह के बच्चे को, कांग्रेस नेता सेठपाल परमार और राजेश रस्तोगी,सभासद नाजिम त्यागी ने किया भव्य स्वागत