October 24, 2025 01:24:08 am

अवैध गोमांस तस्करी का भंडाफोड़: बहादराबाद पुलिस ने 300 किग्रा गोमांस और कार सहित तीन गो तस्करों को किया गिरफ्तार

Loading

अवैध गोमांस तस्करी का भंडाफोड़: बहादराबाद पुलिस ने 300 किग्रा गोमांस के साथ तीन गो तस्करों को किया गिरफ्तार

tahalka1news

बहादराबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है। थाना बहादराबाद पुलिस को आज (दिनांक 16.10.2025) सुबह की चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने लगभग 300 किलोग्राम संदिग्ध गोमांस के साथ एक इंडिका कार में सवार तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस टीम ने रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही एक संदिग्ध इंडिका सीएस (Indigo CS) कार को रोकने का इशारा किया। हालांकि, चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन थाना मोबाइल और हाईवे पेट्रोल टीम की मुस्तैदी से कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेरकर रोक लिया गया। कार में सवार दो संदिग्धों को तुरंत मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर 8 कट्टों में संदिग्ध गोमांस बरामद हुआ।

डिलीवरी का नेटवर्क

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह गोमांस उत्तर प्रदेश के देवबंद से लाया गया था और इसकी डिलीवरी हरिद्वार के बढ़ेडी और ज्वालापुर क्षेत्रों के साथ-साथ ग्राम भांरापुर और जमालपुर में की जानी थी। मामले की जांच के दौरान, एक अन्य वांछित आरोपी नदीम को शांतरशाह क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।

कानूनी कार्रवाई और नष्टीकरण

बरामद गोमांस की पुष्टि के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया और नमूने लिए गए। इसके बाद, बरामद संदिग्ध गोमांस को नियमानुसार अम्लीय छिड़काव करके नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि इस मामले से जुड़े एक फरार आरोपी की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।
गिरफ्तार आरोपी
* गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी मीना बाजार बुलंदपुर, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर (उ०प्र०)
* शोभन पुत्र रईस निवासी फौलाद पूरा सियापला रोड, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर (उ०प्र०)
* नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम भांरापुर, थाना बहादराबाद

पुलिस टीम में बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, उप-निरीक्षक उमेश कुमार (चौकी प्रभारी शांतरशाह), उप-निरीक्षक अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा), कांस्टेबल चंदन, शाहआलम, प्रीतम और पीआरडी जवान अमजद आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे