October 25, 2025 12:38:17 pm

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर

Loading

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर

tahalka1news

हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने नजीबाबाद हाइवे किनारे एक खेत में मिली युवती की अधजली लाश की सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी सलमान और काशीपुर की एक महिला ने मिलकर की थी।

पुलिस ने इस दौरान 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर कंटेनर ट्रक समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या थी वारदात?

युवती काशीपुर, उधम सिंह नगर की रहने वाली थी। पेशे से ड्राइवर सलमान ने काशीपुर की महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, सलमान युवती से पीछा छुड़ाकर कहीं और शादी करना चाहता था, इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई। वहीं, पकड़ी गई महिला को यह शक था कि मृतक युवती ने ही उसके बेटे को जेल भिजवाया है, जिससे वह भी युवती से बदला लेना चाहती थी।

हत्या और शव जलाने का तरीका

दोनों आरोपियों ने मिलकर युवती को ट्रक में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, सलमान शव को हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में नजीबाबाद हाइवे किनारे खेत में लाया और डीजल डालकर जला दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके।

पुलिस की कार्रवाई

यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और 300 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से कंटेनर ट्रक की पहचान की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपीयो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत न्ययालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरे