October 25, 2025 11:09:18 pm

कलियर घर में करा रहे थे गोकशी, गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने छापा मारकर मौके से पकड़ा 170 किलो गोमांस मौके से एक महिला गिरफ्तार तीन आरोपी मौके से फरार

Loading

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी व उनकी हत्या लगातार हो रही है और गों तस्कर घटना को अंजाम देते आ रहे हैं शनिवार को उत्तराखंड गोवंश अधिनियम स्क्वाड गढ़वाल की टीम नें मुखबिर की सूचना पर काफी लंबे समय से हो रही गौ हत्या के तस्कारों को महमूदपुर रोड कलियर के एक घर मे टीम ने छापा मारकर यहां से एक कुंटल 70 किलो गोमांस बरामद कर किया गया है टीम को देख को देखकर गौ तस्कर हत्यारे मकान की छत के रास्ते मौका पाकर फरार हो गए जबकि टीम ने मौके से एक गौ हत्या मे शामिल एक महिला को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गौ हत्या में इस्तेमाल औजार बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है टीम ने पशु चिकित्सक डॉक्टर रविंद्र कुमार को मौके पर बुलाकर गौ मांस का सैंपल लेकर बाकी बचे गौ मांस को आबादी से दूर मिट्टी के गड्ढे में दबा दिया गयाा है।

कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि कलियर में गौ हत्या की सूचना मिल रही थी गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार परिक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश में एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सायरा बानो उर्फ भूरी के मकान मे साकिर उर्फ छोटा पुत्र नसीम भूरा पुत्र गफ्फार व वसीम उर्फ मीनल गोकशी कर रहे थे तीनों आरोपी पुलिस टीम को देखकर छत के रास्ते फरार हो गए हैं मौके से सायरा बानो उर्फ भूरे पत्नी स्वर्गीय समीम निवासी महमूदपुर रोड कलियर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 170 किलोग्राम गौ मांस,एक सिरि, एक खाल, चार खुर, एक कुल्हाड़ी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू 500 ग्राम काले रंग की पन्नी एक लकड़ी का गुटका बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एक्ट की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर महिला आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है वही फरार तीनों अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उपनिरक्षक आशीष कुमार, शरद सिंह, कांस्टेबल योगेश कुमार ,राजेंद्र कुमार, रविंदर बालियान, महिला कॉन्स्टेबल सरिता राणा होमगार्ड नरेश कुमार आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे