सफलता::नशीले इंजेक्शनो की खैफ के साथ धनोरी से एक नशा तस्कर गिरफ्तार
![]()
पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस व एडीटीएस की संयुक्त टीम नेे धनोरी से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के एक नशा तस्कर को खेप साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है बताया जा रहा है की यह तस्कर काफी समय से नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहा था कलियर थाना पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशअनुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की निकट पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धनोरी से एक नशा तस्कर को 190 नशीले इंजेक्शन bupine buprendrphine 2ml v 190 इंजेक्शन avil के साथ गिरफ्तार कर उक्त आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नयाायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है साथ कलियर थाना प्रभारी ने बताया है कि थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक नरेश गंगवार, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र एवं एडीटीएस् टीम से रियाज, देशराज आदि शामिल रहे हैं।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार