December 11, 2025 02:55:13 am

गुम्मावाला मे बाला जी मंदिर के दानपात्र पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ,दानपात्र उखाड़ ले उड़े नगदी

Loading

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के ईमली खेड़ा पुलिस चौकी के गांव गुम्मावाला मे स्थित बालाजी मंदिर मे रखे दानपात्र को उखाड़कर उसमें रखीे धनराशि चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।मंदिर के पुजारी पंडित श्रवण कुमार ने पुलिस चौकी मे अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर करवाई की मांग करते हुये बताया है की वह बाला जी मंदिर का पुजारी है।रविवार की शाम को वह मंदिर का गेट बंदकर अपने घर चला गया था सोमवार की सुबह चार बजे जैसे वह मंदिर परिसर गया तो उसने देखा की मंदिर मे रखे दानपात्र को ऊपर से उखाड़कर उसमे रक्खी धनराशी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जाचपड़ताल सुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे