September 20, 2025 02:21:29 am

पर्दाफाश::पांच लाख फिरौती कांड का पर्दाफाश : सुनील राठी का नाम लेकर दहशत फैलाने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Loading

पर्दाफाश::पांच लाख फिरौती कांड का पर्दाफाश : सुनील राठी का नाम लेकर दहशत फैलाने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार । जनपद हरिद्वार पुलिस ने ₹5 लाख की फिरौती प्रकरण का खुलासा कर बड़ा मामला सुलझा लिया है। आरोपी कोई गैंगस्टर नहीं बल्कि देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाला मनीष भाटिया निकला।

घटना 26 अगस्त 2025 की है, जब मंगलौर निवासी सिद्ध गोपाल को फोन कर खुद को कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी बताने वाले शख्स ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए ₹5 लाख की फिरौती मांगी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिजिटल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कराई। पुलिस टीम को पता चला कि कॉल देहरादून से की गई थी। दबिश देकर पुलिस ने आरोपी मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया, निवासी चुक्खुवाला (देहरादून), मूल निवासी मंगलौर, को हिरासत में ले लिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2009 से देहरादून में रह रहा है और 2021 से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। कारोबार में हुए घाटे की भरपाई के लिए उसने अपने पुराने परिचित से फिरौती मांगने की खतरनाक साजिश रची। इसके लिए उसने 2018 में किसी ग्राहक की आईडी से एक्टिवेट पुराना नोकिया मोबाइल और सिम का इस्तेमाल किया। खुद को बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी बताकर दहशत फैलाने की कोशिश की।

बाद में आरोपी ने घटना में प्रयुक्त नोकिया मोबाइल फोन मंगलौर–रुड़की मार्ग पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

प्रमुख खबरे