SSP हरिद्वार के नेतृत्व में नशा तस्करों पर शिकंजा, चार गिरफ्तार

SSP हरिद्वार के नेतृत्व में नशा तस्करों पर शिकंजा, चार गिरफ्तार
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
tahalka1news
हरिद्वार । SSP हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11.55 ग्राम स्मैक, 16 नशीले इंजेक्शन मय 19 सीरींज तथा 103 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही तस्करों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की गहन जांच की जा रही है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आकिल उर्फ गोटी (22 वर्ष) निवासी ग्राम सलेमपुर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 103 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
कोतवाली लक्सर पुलिस ने सोएब (22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी मुरगूबपुर को दबोचा, जिसके कब्जे से 6.35 ग्राम स्मैक व ₹300 नगद मिले।
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने आमिर पुत्र रसीद अली निवासी मौहल्ला किला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 16 नशीले इंजेक्शन और 19 सीरींज बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुर्सलीन उर्फ माना (27 वर्ष) को पकड़ा, जिसके पास से 5.20 ग्राम स्मैक मिली।
पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई SSP हरिद्वार के दिशा-निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत की गई है। पुलिस टीम अब तस्करों से जुड़े नेटवर्क और बड़े सप्लायर की तलाश में जुटी है।