December 15, 2025 03:52:28 am

सनसनी::11 साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत, अवैध संबंधों के शक ने छीनी जान

Loading

सनसनी::11 साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत, अवैध संबंधों के शक ने छीनी जान

प्रेमी ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की लोहे की रॉड से की हत्या, थाने पहुंच कर किया कबूल

tahalka1news

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मृतका की पहचान पिंकी (35) के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा थी और शिवलोक कॉलोनी में किराए पर रहकर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिंकी और आरोपी मुकेश पुजारी के बीच पिछले 11 सालों से प्रेम संबंध थे। मुकेश स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर है और शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता भी है। बताया जा रहा है कि पिंकी और मुकेश की भी एक 8 साल की बेटी है।

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से आपसी शक और विवाद चलता आ रहा था। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने गुस्से में पिंकी के घर पहुंचकर लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंकी सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन थी, जिसको लेकर भी अक्सर दोनों में बहस होती रहती थी। हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने घटना की पूरी जानकारी दे दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरे