थाना दिवस पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं, 11 में से 6 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

थाना दिवस पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं, 11 में से 6 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
tahalka1news
बहादराबाद । हरिद्वार पुलिस आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में SSP हरिद्वार के निर्देश पर थाना बहादराबाद में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ASP ज्वालापुर श्री जितेन्द्र चौधरी ने स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों/पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 5 शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बहादराबाद को 3 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
थाना दिवस के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बहादराबाद उ०नि० अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी बाजार उ०नि० अमित नौटियाल समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा।
थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य को और मजबूत करना, पारदर्शिता को बढ़ाना तथा लोगों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है। हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास जनता और पुलिस के बीच भरोसे की डोर को और सुदृढ़ बना रहा है।