अभियान::हरिद्वार पुलिस का मेडिकल स्टोर्स पर सख़्त रुख, CCTV न होने पर 14 स्टोर्स पर ₹1.40 लाख का जुर्माना
![]()
अभियान::हरिद्वार पुलिस का मेडिकल स्टोर्स पर सख़्त रुख, CCTV न होने पर 14 स्टोर्स पर ₹1.40 लाख का जुर्माना
tahalka1news
हरिद्वार ।शहर और देहात में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 14 मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे न मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा और कुल ₹1,40,000 का जुर्माना लगाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी मेडिकल स्टोर्स पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करना आसान हो सके।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है कि अभियान लगातार जारी रहेगा और जिन दुकानों या प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें।
यह कदम न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि जन सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार