हरिद्वार पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार: चरस, स्मैक और नशीली दवाओं के तीन तस्कर गिरफ्तार
![]()
हरिद्वार पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार: चरस, स्मैक और नशीली दवाओं के तीन तस्कर गिरफ्तार
ANTF, नगर व लक्सर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 1.28 किलो चरस व 108 नशीले कैप्सूल बरामद
नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तस्करों की धरपकड़ जारी
tahalka1news
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर जनपद पुलिस नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। रविवार को जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चरस, स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद किए।
ANTF और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए नशा तस्कर सुखदेव पुत्र वीरेन्द्र निवासी निजमुला (गोपेश्वर, चमोली) को दबोचा। आरोपी के पास से 1.28 किलो चरस बरामद की गई।
इसी क्रम में रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर आशीष कुमार पुत्र ओमपाल सिंह (मूल निवासी बिजनौर, उ.प्र., हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार) को 5.47 ग्राम स्मैक और बिक्री से कमाए गए 600 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं, लक्सर पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। दौराने चेकिंग पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक इस्लाम पुत्र जामिन हसन निवासी लक्सर गांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 108 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी की कड़ी से कड़ी कड़ी को जोड़कर इस कारोबार की तह तक पहुंचा जाएगा और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज