AHTU बनी देवदूत: जयपुर से लापता नाबालिग बालिका का किया सकुशल रेस्क्यू,परिवार के घर लौटी खुशियां, परिजनों ने जताया आभार
![]()
AHTU बनी देवदूत: जयपुर से लापता नाबालिग बालिका का किया सकुशल रेस्क्यू,परिवार के घर लौटी खुशियां, परिजनों ने जताया आभार
tahalka1news
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी AHTU हरिद्वार सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने मानवता और संवेदनशीलता की मिशाल पेश की।
रविवार की सुबह जयपुर राजस्थान के ग्राम कालवार निवासी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका (काल्पनिक नाम अंशिका, पुत्री राकेश धानका) को उसके परिजनों से मिलवाया गया। यह वही बालिका है, जिसे कुछ दिन पूर्व हरकी पैड़ी क्षेत्र से गंगा घाट के किनारे अत्यंत दयनीय एवं गुमसुम अवस्था में AHTU टीम ने रेस्क्यू किया था।
बालिका की बुआ प्रेमा और ताऊ तूफान मल ने बताया कि अचानक घर से लापता हो जाने पर पूरा परिवार चिंतित था। बालिका की मां का छह माह पूर्व निधन हो चुका है, जिसके बाद से अंशिका मानसिक रूप से काफी दुखी थी। पिता द्वारा पढ़ाई के विषय में डांटे जाने के बाद वह घर छोड़कर चली गई थी। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। थाना कालवार, जयपुर में FIR संख्या 0290/2025 धारा 137(2) BNS 2023 के अंतर्गत मामला पंजीकृत हुआ था।
काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार मायूस था, लेकिन हरिद्वार पुलिस की तत्परता से अंशिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। सूचना मिलते ही परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
सभी विधिक कार्यवाही व काउंसलिंग के उपरांत, बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष प्रिय बंधु जी के आदेशानुसार, अंशिका को विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक अभिषेक स्वामी (थाना कालवार, जयपुर) व बुआ प्रेमा के सुपुर्द किया गया।
बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की, वहीं थाना कलवार प्रभारी निरीक्षक कविता शर्मा ने भी सहयोग एवं त्वरित कार्रवाई हेतु हरिद्वार पुलिस और SSP हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया।
टीम में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल,कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल दीपक चन्द,कांस्टेबल जयराज सिंह,महिला कांस्टेबल शशिबाला,महिला कांस्टेबल गीता देवी आदि सामिल रहे।

हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज