September 20, 2025 03:59:34 am

(मुठभेड़)गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और किशोर का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी उवैस पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Loading

गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और किशोर का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी उवैस पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

रात्रि चैकिंग के दौरान बुलेट सवार बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

एसएसपी हरिद्वार ने अस्पताल पहुंचकर लिया मुठभेड़ का विस्तृत ब्यौरा

tahalka1news

रुड़की । गंगनहर क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सालियर बाईपास पनियाला कट पर पुलिस टीम नियमित रात्रि चैकिंग कर रही थी। इस दौरान बुलेट बाइक (UK 07 BB 9159) पर सवार एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान उवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील गंगनहर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उवैस गंगनहर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ आठ दिन तमंचे के बल एक किशोर का अपहरण कर अम्बर तालाब के पास स्थिति पार्क में उसके साथ दुष्कर्म किया था पीड़ित किशोर के पिता आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था तभी से वह फरार चल रहा था और आरोपी के विरुद्ध पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घायल बदमाश को उपचार के लिए संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रूड़की में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी हरिद्वार मौके पर सक्रिय हुए और अस्पताल पहुंचकर अन्य अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर उवैस की गिरफ्तारी होने से अपराध पर नकेल कसने में अहम साबित होगी।

प्रमुख खबरे