गांजा तस्करी में लिप्त पति-पत्नी और एक महिला गिरफ्तार, ANTF व रानीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
![]()
गांजा तस्करी में लिप्त पति-पत्नी और एक महिला गिरफ्तार, ANTF व रानीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
tahalka1news
हरिद्वार । जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और रानीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त पति-पत्नी और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी काफी समय से नशे के काले कारोबार में संलिप्त थे और गुप्त रूप से गांजा बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी मुखबिर की सूचना पर मिली, जिसके बाद संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से कई किलो गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी लंबे समय से स्थानीय और बाहरी क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करते थे। उनके खिलाफ पूर्व में भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता के चलते उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के तहत लगातार अभियान जारी है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की गंभीरता और सक्रियता का स्पष्ट संकेत मिला है।

कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार