December 10, 2025 05:04:22 pm

हरिद्वार ड्रग्स विभाग ने Lucent Biotech पर की बड़ी कार्रवाई 325 किलो ट्रामाडोल जब्त, प्लांट हेड गिरफ्तार

Loading

हरिद्वार ड्रग्स विभाग ने Lucent Biotech पर की बड़ी कार्रवाई 325 किलो ट्रामाडोल जब्त, प्लांट हेड गिरफ्तार

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की मुश्देदी से नशीली दवा तस्करी का बड़ा जाल ध्वस्त

फर्जी कंपनी के नाम पर बन रही थी ट्रामाडोल की खेप, NDPS एक्ट में कार्रवाई जारी

tahalka1news

हरिद्वार । हरिद्वार स्थित लूसेंट बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Lucent Biotech Pvt. Ltd.) पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग और पंजाब पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 325 किलोग्राम ट्रामाडोल (Tramadol) जब्त की गई, जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये आँकी जा रही है। यह खेप सप्लाई से पहले ही ज़ब्त कर ली गई, जिससे एक बड़ी आपराधिक आपूर्ति श्रृंखला को समय रहते रोका जा सका।

हरिद्वार वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती भारती ने जानकारी देते हुए बताया है कि Lucent Biotech के गोदाम से करीब 3.25 लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स (13 ड्रम्स में भरी) जब्त की गईं। इस कार्रवाई के दौरान प्लांट हेड हरीकिशोर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि ये दवाएं कॉन्नेन्ड्रम फार्मास्युटिकल्स, मेरठ के नाम पर बनाई जा रही थीं, जो कि एक फर्जी कंपनी निकली।

उन्होंने बताया है कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि Lucent Biotech का एक एग्रीमेंट रिकॉल लाइफसाइंसेज़, रूड़की के साथ था, जिसके माध्यम से दवाओं की पंजाब में आपूर्ति की जा रही थी। इस फर्म का कथित मालिक आर्यन पंत फरार है, जबकि दूसरा नामित व्यक्ति विक्रम सैनी पूछताछ के घेरे में है।

बताया है कि छापेमारी के दौरान GMP (Good Manufacturing Practices) के नियमों की खुली अनदेखी भी पाई गई। आवश्यक अभिलेख न मिलने एवं गंभीर अनियमितताओं के कारण Lucent Biotech का नशीली दवाओं का उत्पादन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। साथ ही सभी पूर्व स्वीकृत अनुमोदनों को निरस्त करने की संस्तुति भी की गई है।

यह कार्रवाई पंजाब में पहले से ही जब्त 70,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स से जुड़े एक अहम सुराग के आधार पर की गई, जिनका निर्माण Lucent Biotech द्वारा किया गया था। इस सफल ऑपरेशन में हरिद्वार एवं पंजाब की टीमें सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण,वरिष्ठ औषधि श्रीमती अनीता भारती हरिद्वार
सुश्री मेघा,औषधि निरीक्षक, हरिद्वार और पंजाब पुलिस एवं पंजाब ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम आदि सामिल रहे।

इस कार्रवाई ने न केवल एक संगठित ड्रग सप्लाई नेटवर्क को उजागर किया, बल्कि NDPS अधिनियम के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई का मार्ग भी प्रशस्त किया। यह ऑपरेशन, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की संकल्पबद्धता एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जो नशीली दवाओं के विरुद्ध एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।

प्रमुख खबरे