December 10, 2025 06:02:30 pm

महंगे शौक़ पड़े भारी,एक्टिवा चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Loading

महंगे शौक़ पड़े भारी,एक्टिवा चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

tahalka1news

हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों से स्कूटी चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी की गई स्कूटियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इन मामलों को सुलझाया।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फ़िरोज़ उर्फ़ छोटा पुत्र असलम निवासी पथरी को एक ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह महंगे शौक़ और घूमने-फिरने की चाह में चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शुभम कश्यप पुत्र मदन निवासी बोंग्ला थाना बहादराबाद, हाल निवासी गुघाल मंदिर पार्किंग के पास, ज्वालापुर, को एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी सहित पकड़ा। पूछताछ में शुभम ने भी कबूला कि वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए चोरी करता था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

प्रमुख खबरे