सफलता::पथरी थाना पुलिस ने स्मैक नशा तस्कर धरा, SSP के मिशन ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ को बड़ी सफलता
![]()
सफलता::पथरी थाना पुलिस ने स्मैक नशा तस्कर धरा, SSP के मिशन ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ को बड़ी सफलता
tahalka1news
हरिद्वार । हरिद्वार जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देशन में “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के तहत लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना पथरी पुलिस की टीम द्वारा सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक स्कूटी बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी के चलते मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है। हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी संघर्ष की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
हरिद्वार पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार