December 10, 2025 06:53:17 pm

सफलता::पथरी थाना पुलिस ने स्मैक नशा तस्कर धरा, SSP के मिशन ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ को बड़ी सफलता

Loading

सफलता::पथरी थाना पुलिस ने स्मैक नशा तस्कर धरा, SSP के मिशन ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ को बड़ी सफलता

tahalka1news

हरिद्वार । हरिद्वार जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देशन में “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के तहत लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना पथरी पुलिस की टीम द्वारा सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 18.58 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक स्कूटी बरामद हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लवनाथ पुत्र साक्षीनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी के चलते मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है। हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी संघर्ष की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

हरिद्वार पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

प्रमुख खबरे