शिवरात्रि पर मां गंगा और महादेव का आशीर्वाद लेकर बोले डीएम-एसएसपी: साढ़े 4 करोड़ श्रद्धालुओं की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न, हरिद्वार बना सेवा और समर्पण की मिसाल
![]()
शिवरात्रि पर मां गंगा और महादेव का आशीर्वाद लेकर बोले डीएम-एसएसपी: साढ़े 4 करोड़ श्रद्धालुओं की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न, हरिद्वार बना सेवा और समर्पण की मिसाल
tahalka1news
हरिद्वार । शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हरिद्वार में ऐतिहासिक कांवड़ मेला 2025 सफलता और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात दोनों अधिकारी श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जलाभिषेक कर बाबा महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस वर्ष का कांवड़ मेला अभूतपूर्व रहा, जिसमें लगभग 4 करोड़ 50 लाख शिवभक्तों ने गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर कूच किया। जिलाधिकारी ने कहा, “मां गंगा और भगवान शिव की कृपा से यह महायात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।”

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सतत निगरानी, सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के कारण यह मेला ऐतिहासिक सफल रहा।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, पीआरडी, होमगार्ड और अन्य सभी सुरक्षाकर्मी दिन-रात तत्पर रहे, जिससे कोई भी असुविधा ना हो।
प्रशासनिक अमले के साथ-साथ व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, संत समाज, पर्यावरण मित्रों और मीडिया प्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया गया। प्रेस के माध्यम से यातायात योजना और प्रशासनिक सूचनाएं जन-जन तक पहुंची, जिससे व्यवस्थाएं बेहतर बनी रहीं।
स्वच्छता की अगली जिम्मेदारी:
जिलाधिकारी ने बताया कि अब जब कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो चुकी है, तो आगामी तीन दिनों तक विशेष स्वच्छता एवं वेस्ट मैनेजमेंट अभियान कांवड़ मेला क्षेत्र और पटरी मार्गों पर चलाया जाएगा, ताकि हरिद्वार की पवित्रता और स्वच्छता बरकरार रहे। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस शुभ अवसर पर मौजूद अधिकारीगण:
एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ निहारिका सेमवाल, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार