September 20, 2025 03:57:39 am

रुड़की में ड्रग्स विभाग का औचक निरीक्षण: पांच मेडिकल स्टोरों पर गिरी गाज

Loading

रुड़की में ड्रग्स विभाग का औचक निरीक्षण: पांच मेडिकल स्टोरों पर गिरी गाज

गंभीर अनियमितताएं मिलने पर दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति

औषधि निरीक्षण अभियान में लिया गया कड़ा एक्शन, GMP मानकों पर सख्ती

tahalka1news

रुड़की । रामपुर चुंगी क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और दवा निर्माण इकाइयों पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही अपर आयुक्त के निर्देशानुसार ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती के समन्वय एवं डी.डी.सी. श्री हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में की गई।

निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने रामपुर चुंगी और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और एक दवा निर्माण कंपनी का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पांच जीवन रक्षक दवाओं के नमूने लिए गए और कई दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। नियमों के उल्लंघन के कारण पाँच मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है।

इसके अतिरिक्त एक दवा निर्माण इकाई, जो बीटा और नॉन-बीटा श्रेणी की दवाओं का उत्पादन करती है, का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) मानकों से संबंधित कई कमियाँ उजागर हुईं। निर्माण इकाई को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में मानकों का पालन न करने पर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

डी.डी.सी. श्री हेमंत सिंह नेगी ने कहा, “जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी निर्माता एवं विक्रेता निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

निरीक्षण के दौरान थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि क्रय एवं विक्रय से जुड़े समस्त रिकॉर्ड संधारित किए जाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि नारकोटिक दवाओं का वितरण केवल वैध चिकित्सकीय नुस्खे और फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही किया जाए। नकली दवाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए यह भी कहा गया कि खरीदारी के समय वैध बिल लेना अनिवार्य है।

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी डीडीसी श्री हेमंत सिंह नेगी,वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार,वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती,औषधि निरीक्षक श्री मानवेंद्र सिंह राणा,औषधि निरीक्षक श्री हरीश सिंह,औषधि निरीक्षक कु. मेघा,औषधि निरीक्षक निधि रतूड़ी,औषधि निरीक्षक निशा रावत आदि सामिल रहे।

ड्रग्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की औचक जांचें आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी, ताकि आमजन को सुरक्षित एवं मानक गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

प्रमुख खबरे