AHTU और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल से आठ युवतियां और पांच युवक गिरफ्तार
![]()
AHTU और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल से आठ युवतियां और पांच युवक गिरफ्तार
होटल मैनेजर सहित 13 गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा
tahalka1news

रुड़की (ब्रेकिंग) रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने एक बार फिर सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। मलकपुर चुंगी के समीप स्थित होटल श्रीनिवास में देर शाम छापेमारी कर आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार युवकों में होटल का मैनेजर भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, यह होटल लंबे समय से देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। यहां ग्राहकों को युवतियां और कमरे उपलब्ध कराए जाते थे, साथ ही विशेष डिमांड पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाडली गुज्जर रुड़की,हैदर अली पुत्र बहादुर अली निवासी पूर्वी अम्बर तालाब रूडकी,सिध्दान्त पुत्र सतीश निवासी ग्राम पोटोवाली बालावाली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार,रविकान्त पुत्र अनिरुद्ध निवासी ग्राम लखनौता थाना जबरेडा,लक्की पुत्र सरेश कुमार निवासी म0न0 608/20 नियर असद रोड थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा व 08 महिलाए बरामद की गयी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव महिला हेड कांस्टेबल रीना रावत, कांस्टेबल रणवीर भूपेन्द्र, कांस्टेबल चालक विशु, हेड कांस्टेबल राकेश एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग,जयराज एटी हयूमन ट्रैफिकिंग,महिला शशिबाला पंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र