गौहत्या की सूचना पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस, भारी मात्रा में गौमांस बरामद,दो गिरफ्तार, SSP बोले कठोर कार्रवाई होगी

गौहत्या की सूचना पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस, भारी मात्रा में गौमांस बरामद,दो गिरफ्तार, SSP बोले कठोर कार्रवाई होगी
tahalka1news
बहादराबाद । गोकशी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मौके से कुल 200 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भारापुर में कुछ व्यक्ति नदी किनारे गौवंश का वध कर उसका मांस घर ला रहे हैं और बेचने की तैयारी में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गांव में मुस्तफा उर्फ शुक्कड़ के घर दबिश दी, जहाँ चार लोग बुग्गी से मांस के कट्टे उतारते पाए गए। पुलिस को देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि मुस्तफा पुत्र शरीफ और उसका बेटा अदनान पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से चार कट्टों में भरा गौमांस, एक छुरी, तराजू व रस्सी बरामद की। पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रश्मि सैनी की जांच में बरामद मांस गौवंश का होना प्रमाणित किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गोकशी की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि जनपद में गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी इस अपराध में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।