January 15, 2026 01:05:13 pm

हरिद्वार पुलिस की सख्ती तय मानकों से अधिक क्षमता वाले DJ सिस्टम पर कार्रवाई, 3 दर्जन से अधिक DJ उतरवाकर लौटाए

Loading

हरिद्वार पुलिस की सख्ती तय मानकों से अधिक क्षमता वाले DJ सिस्टम पर कार्रवाई, 3 दर्जन से अधिक DJ उतरवाकर लौटाए

Tahalka1news

मंगलौर । कांवड़ यात्रा 2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण या कानून उल्लंघन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को CO मंगलौर के नेतृत्व में मंगलौर क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन दर्जन से अधिक DJ सिस्टम उतारकर वापस भेजे गए। ये सभी DJ सिस्टम तय ध्वनि सीमा, आकार एवं अन्य नियमों के विरुद्ध पाए गए थे।

पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कांवड़ मेला धार्मिक आस्था का विषय है और इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कोई भी DJ अगर तय मानकों से ऊपर पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें DJ सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करना शामिल है।

हरिद्वार पुलिस के इस कड़े एक्शन की जनता ने सराहना की है। लोगों ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, और उत्तराखंड पुलिस का यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय है।

कांवड़ मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।

हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है कि कांवड़ यात्रा धार्मिक मर्यादाओं और नियमों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।