September 20, 2025 03:58:43 am

एटीएम ठगी का भांडाफोड़ 24 घंटे के अंदर दो शातिर गिरफ्तार

Loading

एटीएम ठगी का भांडाफोड़ 24 घंटे के अंदर दो शातिर गिरफ्तार

Tahalka1news

रुड़की । हरिद्वार पुलिस ने एक बेहद शातिर एटीएम ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन में विशेष तकनीक से छेड़छाड़ कर ग्राहकों को धोखा दे रहे थे। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से की गई ₹10,000 की ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।

घटना का विवरण

पीड़ित महिला ने कोतवाली मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुकुल नारसन स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम से रुपये निकालने के दौरान उसके साथ ₹10,000 की धोखाधड़ी हुई है। महिला के अनुसार, एटीएम से पैसे निकलने के संकेत तो मिले, परंतु रुपये बाहर नहीं आए।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तकनीकी सहयोग व मुखबिर तंत्र को भी सतर्क किया।

गिरफ्तारी व खुलासा

2 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के इरादे से नारसन क्षेत्र स्थित SBI एटीएम के पास पहुंचे हैं। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी एटीएम मशीन की ‘कैश एग्जिट स्लाट’ पर धातु की चिप चिपका देते थे, जिससे मशीन से निकलने वाले नोट फंस जाते थे। ग्राहक इसे तकनीकी समस्या समझकर वहां से चला जाता था। बाद में आरोपी चिप को हटाकर फंसे हुए नोट निकाल लेते थे।

गिरफ्तार आरोपीयो ने अपना नाम शावेज़ पुत्र जब्बार, उम्र 21 वर्ष, निवासी लंढौरा, गुलफाम पुत्र यामीन, उम्र 23 वर्ष, निवासी लंढौरा बताया है

दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर और कलियर जैसे क्षेत्रों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है। वे ऐसे एटीएम को निशाना बनाते थे जहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी ठगी टली
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़िता को न्याय मिला, बल्कि ऐसे और भी संभावित पीड़ितों को ठगी से बचा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आमजन से भी सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

प्रमुख खबरे