एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री धामी ने किया पौधारोपण, स्वच्छता अभियान में भी लिया भाग
![]()
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मुख्यमंत्री धामी ने किया पौधारोपण, स्वच्छता अभियान में भी लिया भाग
Tahalka1news
हरिद्वार । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सीसीआर परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्षों की भूमिका न केवल धरती को हरा-भरा बनाए रखने में है, बल्कि यह वैश्विक तापवृद्धि और पर्यावरणीय असंतुलन को रोकने में भी सहायक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी माता के सम्मान में एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को एक जनांदोलन का स्वरूप दिया जा सके। उन्होंने कहा, “माँ और प्रकृति, दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी का संदेश भी देता है।”

स्वच्छता का दिया संदेश
पौधारोपण के उपरांत मुख्यमंत्री धामी निकटवर्ती गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए स्वयं झाड़ू लगाई और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “स्वच्छ भारत” अभियान निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, और उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे कचरे को निर्धारित स्थान पर ही एकत्र करें और अपने गांवों व शहरों को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह बीमारियों की रोकथाम में भी सहायक है।”

मां गंगा का आचमन और श्रद्धालुओं से संवाद
मुख्यमंत्री धामी ने मां गंगा का आचमन कर हाथ जोड़कर देश एवं प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। गंगा तट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर हर्षित भाव से उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ स्मृति स्वरूप फोटो खिंचवाईं व सेल्फी लीं तथा उनकी विनम्रता, सादगी और शालीनता की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनकी यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं—जैसे यातायात, रुकने की सुविधा, भोजन व्यवस्था आदि—की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए उत्तराखंड की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और देवभूमि की सेवाभावना की सराहना की।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, विधायकगण मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, महापौर किरण जेसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रोहेला, दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह अभियान जहां एक ओर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प है, वहीं दूसरी ओर यह मातृत्व के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बनकर समाज को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा दे रहा है। मुख्यमंत्री धामी के इस प्रयास ने निश्चित ही जनमानस में प्रकृति एवं स्वच्छता के प्रति नई चेतना का संचार किया है।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार