December 8, 2025 12:16:37 am

देह व्यापार का भंडाफोड़ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Loading

देह व्यापार का भंडाफोड़ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Tahalka1news

हरिद्वार । हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए सिडकुल क्षेत्र स्थित HMT ग्रांड होटल में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस छापेमारी में मौके से चार महिलाएं और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। इस पूरे गिरोह का संचालन दलाल नितिन द्वारा किया जा रहा था, जो अन्य राज्यों से महिलाओं को लाकर इस कार्य में संलिप्त करता था।

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकद धनराशि एवं आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरोह का मुख्य सरगना एवं होटल संचालक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

इस संबंध में थाना सिडकुल में विधिक धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है, एवं प्रकरण की गहन जांच जारी है।

संयुक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण AHTU टीम, हरिद्वार महिला उपनिरीक्षक राखी रावत,हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,कांस्टेबल दीपक

थाना सिडकुल टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र,महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी,कांस्टेबल अनिल कंडारी,कांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल कुलदीप आदि सामिल रहे।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर हरिद्वार पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाया है, जो जनपद को अपराधमुक्त बनाने हेतु सतत प्रयासरत है। एसएसपी श्री डोबाल ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।