December 7, 2025 05:21:35 am

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार

Loading

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार

tahalka1news

लक्सर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा-विरोधी अभियान के तहत, कोतवाली लक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और अवैध शराब बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 162 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मानिश पुत्र इसरार और साजिद पुत्र खुर्शीद, दोनों निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, लक्सर के रूप में हुई है।

एक अन्य कार्रवाई में लक्सर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक अन्य संदिग्ध को दबोचा। आरोपी सुरेन्द्र पुत्र कबूल निवासी पीतपुर, लक्सर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई।

हरिद्वार कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आम जनता से भी नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है