जाली नोटों का भंडाफोड़ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, ₹6 लाख के नकली नोट बरामद
![]()
जाली नोटों का भंडाफोड़ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, ₹6 लाख के नकली नोट बरामद
Tahalka1news
रुड़की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व एवं सतर्क दृष्टि के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार में अपराध पर लगातार प्रभावी प्रहार जारी है। इसी क्रम में नकली मुद्रा गिरोह पर की गई बड़ी कार्यवाही से पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

कप्तान को मिले गुप्त इनपुट के आधार पर सीआईयू रुड़की व कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सुनियोजित छापेमारी करते हुए बाजार में चलन में लाए जाने से पूर्व ही ₹6,00,000 (छह लाख रुपये) के ₹500 मूल्यवर्ग के जाली नोट बरामद कर लिए। इस दौरान गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी में निम्नलिखित सामग्री सम्मिलित है:
₹500 के कुल 6 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट
चार मोबाइल फ़ोन जाली नोट तैयार करने के उपकरण

गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1बालेश्वर उर्फ बाली, पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) वर्तमान पता: ग्राम हरीपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर (देहरादून)
मनीष कुमार, पुत्र स्व. लेखपाल
निवासी: कुडीनेत वाला, रायसी, कोतवाली लक्सर
हिमांशु, पुत्र पलटू राम निवासी: वर्ल्ड बैंक कॉलोनी, रुड़की
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोह के अन्य पाँच सदस्यों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हैं।
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा खतरा:
इस गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर बाजार में जाली नोट चलाने की साजिश रची गई थी, किंतु हरिद्वार पुलिस की सजगता एवं त्वरित कार्यवाही से यह षड्यंत्र समय रहते विफल कर दिया गया। इस कार्यवाही से आमजन के आर्थिक हितों की रक्षा हुई है तथा नकली मुद्रा से संभावित आर्थिक अस्थिरता पर भी अंकुश लगा है।
हरिद्वार पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा पुलिस हेल्पलाइन पर दें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार