दिल्ली गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की छापेमारी में 5 गिरफ्तार,संचालक फरार
![]()
दिल्ली गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की छापेमारी में 5 गिरफ्तार,संचालक फरार
Tahalka1news
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल (आईपीएस) के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी एएचटीयू श्री सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा देह व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस पर एएचटीयू टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में मौके से 3 महिलाएं एवं 2 पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जबकि गेस्ट हाउस का संचालक गौरव राजपूत फरार हो गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी (काल्पनिक नाम):
1. आज़ाद पुत्र मिथिलेश
2. लवकुश पुत्र अनिल कुमार
3. पूजा पत्नी स्वर्गीय नीरज
4. सिमरन पत्नी बंता
5. वंदना पत्नी स्वर्गीय अरविंद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इस गेस्ट हाउस को गौरव राजपूत निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने लीज पर लिया हुआ था और वही इस अनैतिक देह व्यापार को संचालित कर रहा था। गौरव राजपूत विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों को फोन के माध्यम से भेजता था। बताया गया कि उसका नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है।

मौके से पुलिस को नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई। यह पुष्टि हुई कि अभियुक्तगण संगठित रूप से देह व्यापार में लिप्त थे।

संचालक गौरव राजपूत की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
1. महिला उप निरीक्षक रेखा रावत
2. हैड कांस्टेबल राकेश कुमार
3. महिला हैड कांस्टेबल बीना गोदियाल
4. कांस्टेबल दीपक
5. कांस्टेबल जयराज भंडारी
6. कांस्टेबल दीपक चंद
7. महिला कांस्टेबल गीता

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार