ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त ने क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर की कार्रवाई

ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त ने क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर की कार्रवाई
Tahalka1news
हरिद्वार । क्षेत्र के खड़खड़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने यहां पर स्थित मेडिकल स्टोर्स पर खुली दवाइयों के उपयोग और बिना पर्चे के दवाएं बेचने की शिकायतें मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आधा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया जहां अनियमितताएं पाई गईं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर की कार्रवाई के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर संचालक खुले में दवाइयां बेच रहे थे, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। ड्रग इंस्पेक्टर ने संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और आगे से नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और और अब क्षेत्र में अगर कोई मेडिकल स्टोर स्वामी बिना परिचय और खुले में दवाई भेजता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और भविष्य में दोबारा गलती पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई मेडिकल स्टोर स्वामी ऐसी गतिविधियों में सम्मिलित पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को की जाए
इस मौके पर संयुक्त में वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती, ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा, ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह हरिद्वार आदि शामिल है