अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
![]()
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
tahalka1news
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चेन स्नैचरों, शुभम मिश्रा और चांद अजमल को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें निशाना बनाते थे और नशे की लत पूरी करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में कनखल पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य और पारंपरिक पुलिसिंग (मैनुअल पुलिसिंग) का उपयोग करके इन दोनों को दबोचा।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह हरिद्वार, रुड़की और पड़ोसी जिले सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, के क्षेत्रों में कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपीतो के नाम:
शुभम मिश्रा पुत्र स्व. मुकेश मिश्रा, निवासी हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)और दूसरे आरोपी का नाम
चांद अजमल पुत्र असलम, निवासी हुसैन बस्ती, संजय बिहार कालोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
पुलिस के अनुसार, शुभम मिश्रा का एक लंबा और गंभीर आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हाल ही में नए आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अन्य अधिनियमों के तहत मामले शामिल हैं। चांद अजमल के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार
बेलड़ा का समीर 50.27 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार, बरेली कनेक्शन की हरिद्वार पुलिस कर रही गहन जांच