सांप के डसने से मजदूर की दर्दनाक मौत
![]()
4अगस्त2022
डॉ सत्तार अली
रुड़की :- गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूर को सांप ने डस लिया। जंगल में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए वैध के पास ले जाया गया जहां सांप के जहर से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में एक मजदूर गन्ने के खेत में काम कर रहा था।करीब आधे घंटे बाद मजदूर को एक सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए।मजदूर ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन तभी सांप ने उसे डस लिया।सांप के काटने के बाद मजदूर ने शोर मचाया ।शोर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक मजदूर की हालत खराब हो गई ।जिसके बाद मजदूर को भगवानपुर में एक वैद्य के पास ले जाया गया। जब तक मजदूर को इलाज मिलता उसकी मौत हो चुकी थी।जानकारी के मुताबिक मंगलौर क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी (36 वर्षीय) सुरेश गांव के एक किसान के यहां पिछले 2 साल से मजदूरी करता है। सुरेश गन्ने के खेत में काम करने के लिए गया । काम करते समय सुरेश को एक सांप ने डस लिया। सांप के डसते ही उसने शोर मचा दिया। सुरेश ने आसपास काम कर रहे लोगों को बताया कि उसे सांप ने डसा है।शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। तब तक सांप का जहर अपना काम करने लगा ।जहरीला सांप वंहा से गायब हो गया। लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सुरेश के शव को उसके घर लाया गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। सुरेश की मौत से जंहा परिजनों में मातम छा गया। वहीं गांव में शोक में डूबा हुआ है।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार