कार्रवाई::नशीली दवाईया सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशीली दवाइयां हुई बरामद

नशीली दवाइयां सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद
एएंनटीएफ टीम से एसआई रणजीत तोमर और वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
Tahalka1news
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जुरासी जबरदस्तपुर गांव में ए एन टी एफ टीम से रंजीत तोमर व हरिद्वार वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की संयुक्ति ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है टीम द्वारा मौके से मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू करती गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग्स विभाग व और ए एन टी एफ की संयुक्त टीम लगातार जिले भर में नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान टीम द्वारा जुराशी गांव में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर वहां से टीम ने भारी मात्रा में जिसमें एक गत्ते की पेटी के अन्दर से 20 कार्टन जिसमे कुल 4800 कैप्सूल Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules, 100 ml की 12 बोतल Codctuss TR cough syrup, 100 ml की 17 बोतल kuf Relief मार्का cough syrup, 0.5 mg की अल्ट्रा किंग की 48 टेबलेट व 75 टेबलेट alpha बरामद की। इसके अतिरिक्त नशीली दवाईयाँ बेचकर अर्जित की गई नगदी 3550 रूपए बरामद किए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शाहरुख पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की बताया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी नशा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली रूडकी मणि भूषण श्रीवास्तव,वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल,उप निरीक्षक चन्द्रमोहन,कांस्टेबल प्रदीप भण्डारी,अनूप लिंगवाल कोतवाली सिविल लाईन रुड़की
एएनटीएफ टीम से एसआई रंजीत सिंह तोमर,हैंड कांस्टेबल मुकेश,राजवर्धन,सुनील, कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी ANTF कार्यालय मायापुर हरिद्वार
औषधि विभाग हरिद्वार से वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती, हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा,अमित कुमार आजाद व ऋषभ धामा औषधी निरीक्षक हरिद्वार आदि शामिल रहे।